CISF Driver Recruitment 2023 (सीआईएसएफ ड्राईवर भर्ती 2023)

इस लेख में CISF Driver Recruitment 2023 नोटिफिकेशन CISF ने  जारी कर दिया है। अगर आप CISF Driver Recruitment 2023 के योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। CISF से समय समय पर ऐसी भर्ती लेती रहती है अगर आप भी CISF में जॉब पाना चाहते हैं और जॉब या जॉब से जुडी अन्य जानकारी चाहते हैं तो  आपइस वेबसाइट पर निरंतर जुड़े रहिये।

CISF Driver Recruitment 2023 की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

CISF Driver Recruitment 2023

विभाग का नाम- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

पद का नाम- कांस्टेबल / ड्राईवर

पदों की संख्या-451 पद

जॉब लोकेशन – पुरे भारत में

आवेदन – ऑनलाइन

CISF Driver Recruitment 2023 Vacancies

  • पद का नाम- Constable/Driver – Direct
वर्ग संख्या
अनारक्षित 76
अनुसूचित जाति 27
अनुसूचित जनजाति 13
अन्य पिछड़ा वर्ग 49
EWS 18
कुल 183
  • पद का नाम- Constable/(Driver -Cum -Pump -Operator) (i.e. Driver for
    fire services) -Direct
वर्ग संख्या
अनारक्षित 111
अनुसूचित जाति 40
अनुसूचित जनजाति 19
अन्य पिछड़ा वर्ग 72
EWS 26
कुल 268

CISF Driver Recruitment 2023 Application Fee

वर्ग शुल्क
अनारक्षित 100-/
अन्य पिछड़ा वर्ग 100-/
EWS 100-/
अनुसूचित जाति कोई शुल्क नहीं
अनुसूचित जनजाति कोई शुल्क नहीं

CISF Driver Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 23/01/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 22/02/2023

 

CISF Driver Recruitment 2023 Educational Qualification

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • राज्य बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड के अलावा अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र भारत सरकार की अधिसूचना के साथ होना चाहिए, जिसमें यह घोषणा की गई हो कि ऐसी योग्यता केंद्र सरकार के अधीन सेवा के लिए मैट्रिक/10वीं कक्षा पास के बराबर है।

CISF Driver Recruitment 2023 Driving Licence

उम्मीदवार के पास निम्नलिखित प्रकार के वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

  • Heavy Motor Vehicle or Transport Vehicle (HMV/TV)
  • Light Motor Vehicle
  • Motor cycle with gear+

CISF Driver Recruitment 2023 Experience

  • भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन या हल्के मोटर वाहन और मोटर साइकिल चलाने का 03 वर्ष का अनुभव।
  • उपरोक्त ड्राइविंग के अनुभव की गणना संबंधित लाइसेंस जारी करने की तिथि से की जाएगी। कट-ऑफ तिथि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि होगी अर्थात 22.02.2023
  • Nationality/ Citizenship : Candidate must be a citizen of India.

 

CISF Driver Recruitment 2023 Age limit

न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 27 वर्ष
आयु सीमा में छुट नियमानुसार

 

CISF Driver Recruitment 2023 Important Links

Apply Online Click here
Notification Click here
Official Website Click here

 

CISF Driver Recruitment 2023 How to Apply

  • आवेदन सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cisfrectt.in पर ऑनलाइन मोड में जमा किए जाने चाहिए
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में, उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता है
  1. Uploading of Photograph
  2. Uploading of Signature
  3. Uploading of documents
  • वेबसाइट में जाने के बाद Recruitment में जाना है।
  • सभी जानकारी सही सही भरने के बाद , सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करने हैं।
  • लास्ट में पेमेंट करने के बाद सबमिट करना है और एक hardcopy अपने रख लेनी है।
  • उम्मीदवारों को केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सलाह दी जाती है जिसके आधार पर वे कांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/डीसीपीओ दोनों के लिए पात्र होंगे।

इस पोस्ट में हमने CISF Driver Recruitment 2023 (सीआईएसएफ ड्राईवर भर्ती 2023) के बारे में जाना। अगर आप CISF Driver Recruitment की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि CISF Driver Recruitment 2023 (सीआईएसएफ ड्राईवर भर्ती 2023) का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा , इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें जिससे सभी जरूरतमंद को इसकी जानकारी मिल पाए। धन्यवाद!!

इन्हें भी जानें-

>>Rajasthan Home Guard Notification 2023

>>NPCIL Trade Apprentice Recruitment 2023

>>यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल (UP Board Exam 2023 Time Table)

>>CRPF Post of ASI (Steno) and HC (CRPF में स्टेनो और HC पदों पर भर्ती )

>>Admission Notification to Class VI in Jawahar Navodaya Vidyalayas (2023-24)

>>यूजीसी नेट(JRF) दिसंबर 2022 । UGC NET JRF December 2022

Leave a Comment