Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022 – दिल्ली पुलिस चालक भर्ती 2022 के 1411 पदों पर आवेदन शुरु

Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022 के पदों पर निकली भर्ती, इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसकी अधिकारिक वेबसाइट में 27 जून से आवेदन कर सकते है इस दिल्ली पुलिस चालक भर्ती 2022 में कुल 1411 पद है।

Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022

Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022 की भर्ती की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, इन सभी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट जरुर पढ़े और अधिक जानकरी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022

विभाग का नाम Staff Selection Commision
पद का नाम दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती
कुल पद 1411 पद
परीक्षा की भाषा हिंदी और अंग्रेजी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
विभागीय वेबसाइट www.delhipolice.nic.in

Delhi Police Constable Driver Job Qualification

शैक्षिक योग्यता 10+2 Pass + HMV Driving Licence + Knowledge Of
Vehicle Maintenance
आयु सीमा 21 – 30
आयु में छूट मानदंडों के अनुसार

Delhi Police Constable Driver Application Fees

वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य 100/-
UR/OBC/EWS 100/-
SC/ST/ESM/PWD/Female निशुल्क

Delhi Police Constable Driver Important Dates

आवेदन शुरू तिथि 8 July 2022
अंतिम तिथि 29 July 2022

Delhi Police Constable Driver Selection Process 2022

  परीक्षा अधिकतम अंक
1. लिखित परीक्षा 100 अंक
2. फिजिकल टेस्ट क्वालीफाइंग
3. ड्राइविंग टेस्ट 150 अंक
4. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन  
5. मेडीकल जांच  

Delhi Police Constable Driver Exam Pattern 2022

Subject No. of Questions Marks
General Awareness 20 20
General Intelligence 20 20
Numerical Ability 10 10
Road Sense, Vehicle Maintenance, Traffic Rules/Signals vehicle & environmental pollution i.e. petrol and diesel vehicle, CNG operated vehicle,’ Noise pollution etc. 50 50
कुल 100 100

Delhi Police Constable Driver Physical Endurance Test 2022

आयु 1600 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद
30 वर्ष तक 7 मिनट 12.5 फुट 3.5 फुट
30 वर्ष से ऊपर 40 वर्ष तक 8 मिनट 11.5 फुट 3.25 फुट
40 वर्ष से ऊपर 9 मिनट 10.5 फुट 3 फुट

Delhi Police Constable Driver Trade Test 2022

Test Total Marks Qualifying Marks
Driving (Light Motor Vehic1e)
(a) Driving (Forward) – (20 marks)
(b) Driving (Reverse) – (20 Marks)
(cl Parking – (10 Marks)
50 Marks 25 Marks
Driving (Heavy Motor Vehic1e)
(a) Driving (Forward) – (20 marks)
(b)Driving (Reverse) – (20 Marks)
(c) Parking – (10 Marks)
50 Marks 25 Marks
Knowledge of traffic signs/road sense/basic Driving rules like lane driving, overtaking procedure, road-map reading, assessment of shortest possible route etc. 25 Marks 12.5 Marks
Knowledge of maintenance of vehicle i.e. tyre pressure, battery water level, QUflntity & grade of oils to be used, Coolant, tension
of belts/hose pipes etc.
25 Marks 12.5 Marks

How To Apply Delhi Police Driver Recruitment 2022 Form

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Staff Selection Commision के तहत दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए Staff Selection Commision की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें:-

★ सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे
★ उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें
★ ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा
★ मुख्य पृष्ठ पर Apply लिंक पर क्लिक करें
★ अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा
★ दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें
★ अंत में सबमिट करने के बाद दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का फॉर्म का प्रिंट आउट कर ले

Delhi Police Driver Recruitment Important Links

विभागीय विज्ञापन » Click Here
ऑनलाइन फार्म » Click Here

Note:-आज के इस जॉब अलर्ट 2022 ( Job Alrert 2022) में दी गयी जानकरी के लिए कृपया सभी उम्मीदवार आवेदन के पूर्व नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ लें | धन्यवाद!

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022 से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 व Job Alrert 2022 से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए रोजगार रोजगार सहायता की वेबसाइट को सेव रखें ।

Request-आपसे निवेदन हैं कि आज के इस Delhi Police Constable Driver Recruitment 2022 जॉब अलर्ट 2022 ( Job Alrert 2022) में व  रोजगार समाचार को अपने मित्रो को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरुर करें |

इन्हें भी जरुर पढ़े –

F.A.Q Related to Delhi Police Driver Recruitment 2022

 

Q. Delhi Police Driver Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
 

Ans. 29 July 2022

Q. Delhi Police Driver Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे।

Q. Delhi Police Driver Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. इस पद के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है।

Leave a Comment