इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 3 सवाल, सही जवाब देने पर 99% तक बढ़ जाते है सफल होने के चांस
आज के इस जानकारीपूर्ण पोस्ट में हम लेकर आये है आपके लिए कुछ इंटरव्यू में बार बार पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब | सुनने में तो सवाल बहुत इ कॉमन और आसान लगते हैं पर आपको बता दे की आपका एक जवाब आपको जॉब दिला सकता हैं और आपका एक ही जवाब आपको जॉब से बहार भी कर सकता हैं इसलिए यदि आप कोई भी जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो उसके इंटरव्यू की तैयारी जरुर रखें |
नौकरी की तलाश करते समय हमे बहुत सारे इंटरव्यू देने पड़ते हैं। इंटरव्यू के दौरान हमे कई सवालों के जवाब देने होते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा
निचे दिए सभी इंटरव्यू के प्रश्न आपको एक अच्छा कैंडीडेट बना सकती हैं इसलिए इन इंटरव्यू के प्रश्न को पूरा और ध्यानपूर्वक जरुर से पढ़ें – (Interview Question Answer)
Interview Question Answer in Hindi-01
01.अपने बारे में बताइये?
लगभग 90% प्रतिशत इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है | ये सवाल सुनने में तो बहुत आसान लगता है पर असल में सवाल सबसे मुश्किल होता है । इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला आपका कॉन्फिडेंस लेवल, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स देखना चाहता हैं ।
उत्तर – इसमें आपको सबसे पहले अपना नाम और शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताने हैं साथ अपने हॉबी के बारे में भी बता सकते हैं | अपने में बारे में बताये का अर्थ वे आपके बारे में शोर्ट में जानना चाहते हैं |
Interview Question Answer in Hindi-02
02.हमारी कम्पनी के बारे में क्या जानते है? या आपने इस नौकरी के बारे में कहाँ से सुना?
इस प्रश्न का उत्तर देने में वह लोग ज़रूर अटकते हैं जो होमवर्क करके नहीं आते या जिन्होंने ने कंपनी के बारे में कोई रिसर्च नहीं की | इस प्रश्न का उत्तर देने में वह लोग ज़रूर अटकते हैं जो होमवर्क करके नहीं आते या जिन्होंने ने कंपनी के बारे में कोई रिसर्च नहीं की |.
उत्तर –इसमें आप जिस भी कंपनी या ऑफिस के लिए इंटरव्यू देने गए है वहा के बारे में आपको कुछ जानकारी होना चाहिए जिसके बारे में आपको उन्हें बताना हैं | इससे होगा ये की उन्हें पता चल जायेगा की आप जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं | आप बता सकते हैं की कंपनी कब शुरू हुई क्या क्या कम होते हैं डायरेक्टर कौन हैं आदि |
Interview Question Answer in Hindi-03
इस सवाल से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता हैं की आप अपने बारे में कितना सकारात्मक सोचते हैं और अपने आपके बारे में कितना अच्छी तरह जानते हैं ।
उत्तर –आप इसमें अपनी किसी खास योग्यता के बारे में बता सकते है किसी ऐसी योग्यता के बारे में बताये जो उस कंपनी के लिए उपयोगी हो या वहा के डिमांड में हो हर एक इन्सान अलग-अलग योग्यता होती हैं | आपको अपनी योग्यता के अनुसार इसे सकारात्मक रूप से बताना चाहिये |
इन्हें भी पढ़ें – सरकारी नौकरीं से जुड़े सवाल –जवाब
इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 3 सवाल – हमने सिखा
ऊपर दिये गये प्रश्नों ऐसे हैं जो हर इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं | अगर आप ऊपर दिये गये सभी प्रश्नों के उत्तर तैयार कर लिये तो आपके इंटरव्यू में सफल होने की सम्भावना 99% तक बढ़ जायेगा | इसलिए किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले इन सवालों के उत्तर ज़रूर तैयार करे |
Interview Question Answer in Hindi
आपको इन प्रश्नों के उत्तर देने की प्रैक्टिस शीशे के सामने खड़े होकर रोज करनी चाहिये जिससे आपका आत्मविश्वास बड़े, क्योंकि बॉडी लैंग्वेज इंटरव्यू बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं |