RPSC RAS Exam Pattern And Syllabus in Hindi 2022 [PDF]

दोस्तों क्या आप RPSC RAS syllabus in hindi PDF सर्च कर रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुचे है आप सभी को पता होना चाहिए की किसी भी परीक्षा के तैयारी करने से पहले उसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना आवश्यक है जिसकी हेल्प से आप उस एग्जाम की तयारी बेहतर तरीके से कर सकते है।

आज के इस पोस्ट में हम आप को RPSC RAS Syllabus PDF उपलब्ध कराने वाले है जिससे आपकी RAS की परीक्षा थोड़ी सी आसानी हो जाएगी।

ras Syllabus in Hindi

RAS Exam Pattern in Hindi 2022

RPSC RAS परीक्षा में तीन प्रमुख चरण शामिल हैं:

  • प्रारंभिक परीक्षा [वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पी]
  • मुख्य परीक्षा [पारंपरिक प्रकार, लिखित परीक्षा]
  • साक्षात्कार [व्यक्तित्व परीक्षण]

RAS परीक्षा की तैयारी से पहले इसके चयन पक्रिया को समझना बेहद जरुरी है तो चलिए चलते है इन तीनो चरणों के बारे में विस्तार से जानते है जिसकी की आप को आने वाले समय में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

RPSC RAS Prelims Exam Pattern in Hindi

यह ras परीक्षा का पहला चरण होता है जिसमे सभी छात्रो को शोर्ट लिस्ट किया जाता है इस चरण में पास होने वाले छात्रो को मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जाता है। RPSC RAS की प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective) का केवल एक पेपर होता है, जो सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान है।

Paper Ques. Marks Duration
सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान 150 200 180 min

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंको का केवल एक पेपर होता है।
  • RAS Prelims परीक्षा में Objective Type के कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा का समय केवल 3 घंटे का होता है।
  • RPSC RAS Pre Exam में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन है।

RPSC RAS Mains Exam Pattern in Hindi

यह ras परीक्षा का दूसरा चरण होता है जिसमे प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले छात्रो को प्रवेश लिया जाता है, आरपीएससी मेन्स परीक्षा में वर्णनात्मक प्रकार के 4 पेपर होते हैं।

नचे दिए गए तालिका में आप को RPSC RAS Mains का परीक्षा पैटर्न देखने को मिलेगा।

S No Subject Marks Duration
Paper 1 सामान्य अध्ययन I 200 3 घण्टे
Paper 2 सामान्य अध्ययन II 200 3 घण्टे
Paper 3 सामान्य अध्ययन III 200 3 घण्टे
Paper 4 सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी 200 3 घण्टे

महत्वपूर्ण बिंदु

  • RPSC RAS मैन्स परीक्षा कुल 800 अंको का होता है।
  • इस पेपर के माध्सेयम एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
  • आरपीएससी एग्जाम परीक्षा हिंदी और अंग्रीजी दोनों भाषा में लिया जायेगा।

RPSC RAS Interview Pattern in Hindi

यह RPSC RAS एग्जाम परीक्षा का अतिम चरण होता है जो की 100 अंको का होता है, इस चरण में उमीदवार का इंटरव्यू लिया जाता है जिससे की उमीदवार की मानसिक सतर्कता, संतुलित निर्णय की शक्ति, रुचि की विविधता और गहराई नेतृत्व और सामाजिक संगठन की योग्यता, बौद्धिक और नैतिक ईमानदारी को जांचने के अभिप्रायः से की जाती है।

RPSC RAS Prelims Exam Syllabus in Hindi

  • भारतीय इतिहास
  • राजस्थान की परंपरा और विरासत
  • विश्व और भारत का भूगोल
  • राजस्थान का भूगोल
  • भारतीय संविधान,
  • राजनीतिक व्यवस्था शासन
  • राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था
  •  आर्थिक अवधारणाएं और भारतीय अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • कला
  • संस्कृति
  • साहित्य
  • तर्क और मानसिक क्षमता
  • सामयिकी

नोट : दोस्तों अगर आपको Ras pre syllabus के बारे में एकदम विस्तार से जानना है तो आप निचे दिए गए PDF को Download कर सकते हो।

RAS pre Syllabus in Hindi PDF Download PDF
RAS pre Syllabus in English PDF Download PDF

RPSC RAS Mains Exam Syllabus in Hindi

दोस्तों हम ने आप को मैन्स एग्जाम पैटर्न के बारे में ऊपर में बताया है जो परीक्षा का दूसरा मुख्य चरण होता है तो मैन्स एग्जाम का सिलेबस का जानकारी होना जरुरी है, जिससे आप इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके।

  • इतिहास
  • कला
  • संस्कृति
  • साहित्य
  • राजस्थान की परंपरा और विरासत
  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • आधुनिक दुनिया का इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • वैश्विक अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • समाजशास्त्र
  • प्रबंधन
  • लेखांकन एडिटिंग
  • प्रशासनिक नैतिकता
  • सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • दुनिया
  • इंडिया
  • राजस्थान
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
  • विश्व राजनीति और करंट अफेयर्स
  • लोक प्रशासन और प्रबंधन की अवधारणाएं, मुद्दे और गतिशीलता
  • खेल और योग
  • व्यवहार
  • कानून
  • सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी

नोट : दोस्तों अगर आपको Ras mains syllabus के बारे में एकदम विस्तार से जानना है तो आप निचे दिए गए PDF को Download कर सकते हो।

RAS Mains Syllabus in Hindi PDF Download PDF
RAS Mains Syllabus in English PDF Download PDF

 

RAS का फुल फॉर्म क्या होता है?

ras का फुल फॉर्म Rajasthan Administrative Service होता है यह परीक्षा राजस्थान की प्रमुख परीक्षा में से एक है।

RAS EXAM के लिए क्या Eligible होनी चाहिए?

RAS परीक्षा के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए और इसके साथ – साथ उसका उम्र 21 से 40 के बीच होना चाहिए।

RPSC का इंटरव्यू कितने अंक का होता है?

RPSC का इंटरव्यू परीक्षा 100 अंको का होता है जो की इस परीक्षा का अंतिम चरण होता है।

Ras pre exam कितने अंको का होता है?

यह 200 नंबर का होता है जिसके अंतर्गत 200 प्रश्न पूछे जाते है।

RAS Mains exam कितने अंको का होता है?

हमेशा छात्रो द्वारा गूगल में सर्च प्रश्न सर्च किया है की RAS Mains परीक्षा कितने अंको का होता है तो उन्हें बता दे की ये परीक्षा 200 अंको का होता है।

इन्हें भी जरुर पढ़े –

Indian Navy SSR Syllabus in Hindi

Indian Navy MR Syllabus in Hindi

Leave a Comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Category 1

Category 2

Category 3

Category 4

Category 5

Site Links

About Us

Conatct Us

DMCA

Privacy Policy